रादौर के छछरौली के गायब हुए, नायब तहसीलदार का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने अब सुराग ढूंढने वाले को 10 लाख रुपय देने की घोषणा की है। इससे पहले प्रशासन ने नायब तहसीलदार की सूचना देने पर एक लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की थी।आपको बता दें कि प्रशासन ने इन्हें ढूंढने के लिए पांच टीमें गठित की हैं। लेकिन अब परिजनों ने नायब तहसीलदार को ढूंढने का जिम्मा खुद ले लिया है। परिजन जगह जगह सर्च अभियान के तहत उनकी तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा परिजनों नें हर जगह उनके पोस्टर्स भी लगाने शुरु कर दिए हैं। वहीं तहसीलदार के समर्थन में अब, उत्तरी हरियाणा संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन भी उतर गया है , संघर्ष समिति और किसान यूनियन पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि, अगर पुलिस ने 10 जनवरी तक इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की तो वे जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर पूरे जिले को जाम कर देंगे।