रोहतक में ऑटो चालकों की हड़ताल खत्म हो गई है। दो दिन से चली आ रही ऑटो चालकों की हड़ताल आज खत्म हो गई है। ऑटो चालकों की लगभग 80 प्रतीशत मांगे मानने के बाद उन्होंने ये हड़ताल खत्म कर दी है। बातचीत के लिए एक तालमेल कमेटी बनाई गई है,जिसके चलते वे आज दिल्ली में सांसद दीपेंद्र हुडडा से मुलाकात करेंगे। ऑटो चालकों के प्रदेशाध्यक्ष तसबीर सिंह टाक की अगुवाई में ऑटो यूनियन के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के लिए निकल चुके हैं। वहीं प्रशासन ने ममाले में 4 दिन का वक्त मांगा है। रूट बदलने के विरोध में शहर के सभी ऑटो चालक दो दिन से हड़ताल पर थे। इस बीच पुलिस ने कई ऑटो चालकों की गिरफ्तार भी की थी। वहीं, अब आज से सभी ऑटो सुचारू रूप से चलेंगे।