समालखा के आटा गांव में एक शख्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया ,जिससे उसकी मौत हो गई |मृतक के परिजनों के मुताबिक सुरेश काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था , क्योंकि उसकी दो एकड़ जमीन गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हड़प ली थी , और वे उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे | परिजन जिनपर आरोप लगा रहे हैं उनमे से एक पीनीपत सीआईए टीम में एएसआई के पद पर तैनात है | पुलिस ने सुरेश के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है | जिसमें उसने तीनों को दोशी ठहराया है फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

By admin