रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज रेवाड़ी के भाकली गांव में किसान रेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे।लेकिन नामकरण को लेकर कोसली और भाकली गांव के ग्रामीणों में ठनी हुई है। कोसली के ग्रामीण इसका नामकरण अपने गांव के नाम से करवाना चाहते हैं तो भाकली गांव के लोग इस पर अपना हक जता रहे हैं। ऐसे में मामला गर्माता जा रहा है।