रोहतक में पांच तारीख को हुई फायरिंग की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। पांच नवम्बर को हिसार रोड पर एक घर में घुसकर कुछ हथियारबंद लोगों ने फायरिंग की। इसमें एक आदमी की मौत हो गई थी। फायरिंग में कुल 7 लोग घायल हुए थे। इन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। पीजीआई में पहुंचने के बाद मोनू नाम के युवक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सीसीटीवी के जरिए असली हत्यारों का पता चल गया है। प्रापर्टी को लेकर विवाद इस शूटआउट के पीछे वजह बताई जा रही है।

By admin