बिजली के बढ़े दामों को लेकर आज भिवानी बंद है। बंद का असर पूरी तरह से शहर में देखने को मिल रहा है। सभी दुकानें बंद हैं,शहर में कहीं भी कोई रेहड़ी या दुकान खुली नहीं है। दूर दूर तक कहीं भी ऑटो या रिक्शा भी चलते नहीं दिख रहे। दवा से लेकर चाय की दुकानें बंद हैं | बिजली निगम की ओर से बिजली के मीटर मनमाने तरीके से बदले जाने और बिलों में मोटे सरचार्ज लेने के विरोध में जनहित सघंर्ष समिती के अहवहान पर आज इस बंद का एलान किया गया है।
बिजली के बढ़े बिलो के विरोध में आज भिवानी बंद है. इस बंद की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को भिवानी में महापंचायत के आहवान पर कई जनसंगठनों, व्यापारिक संगठनों और राजनीतिक संगठनों ने शहर के अहम बाजारों में कैंडल मार्च निकाला|

By admin