सोनीपत के हरसानां कलां गांव तीस लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है , आरोप दिल्ली के ही रहने वाले मुशरफ अली नाम के शख्स पर लगा है , वहीं गांव के पूर्व सरपंच का कहना है की कुछ साल पहले मुशरफ अली खां नाम के शख्स से उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी , जिसनें खुद को कांग्रेस का एक बड़ा नेता बताकर उससे तीस लाख रूपए ले लिये और पार्टी में बड़ा पद दिलाने का वादा किया , लेकिन अब पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है , फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शूरू कर दी है |

By admin