करनाल जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गये। इस हमले मे तीन कैदी गंभीर रुप से घायल हो गए।घायल कैदीयों को इलाज के लिए करनाल के ट्रामा सैटंर में भर्ती करवाया गया है। झगड़े की वजह पुरानी रंजीश का बताया जा रहा है। कैदियों ने तेजधार हथियारों से एक दूसरे पर हमला किया। कैदीयों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि तीन कैदी अस्पताल में भर्ती हुए थे,जिसमें से एक को मामूली उपचार के छुट्टी दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कैदियों के ब्यान दर्ज कर,जांच शुरू की ।