छछरौली से आठ दिन से लापता चल रहे नायब तहसीलदार आनंद रावल घर वापस लौटे आए हैं। तीन जनवरी को जगाधरी के पंजेटों गांव से गायब हुए छछरौली के नायब तहसीलदार को पुलिस ने देर रात को दिल्ली से बरामद किया। बरामदगी के बाद हालांकि पुलिस ने अभी उनसे किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की है। फिलहाल नायब तहसीलदार आनंद रावल को करनाल के कोहंड गांव में उनके घर पर परिजनों के हवाले किया गया है। आपकों बता दें नायब तहसालदार तीन जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। पुलिस और परिवारों ने आनंद रावल को ढूंढने के लिए एढ़ी चोटी का जोर लगा दिया था। नायब तहसीलदार को ढुंढने के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की थी,तो वहीं एक लाख का इनाम भी रखा था। परिजनों ने भी नायब तहसीलदार का सुराग देने वाले के नाम दस लाख का इनाम रखा था। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नायब तहसीलदार इतने दिनों से कहां लापता थे। आनंद रावल घर वापिसी के बाद से सहमें हुए हैं और कुछ भी कहने की हालत में नहीं है। उनके बयान के बाद ही ये बात साफ हो पाएगी कि वे इतने दिनों तक कहां गायब रहे।