भिवानी में हुई व्यापारी की हत्या से भिवानी के हालुवास गांव में दो अज्ञात बाईक सवार हमलावरों ने व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक का नाम राजेश था और वह सीमेंट की दुकान चलाता था।हमलावरों ने सीमेंट लेने के बहाने से राजेश को दुकान पर बुलाया और वहां पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने राजेश पर गोलियां बरसा दी। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।राजेश को चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पर मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।