इसराना के डाकघर में आने वाली डाक समय पर ना पहुंचने से यहां के लोगों के साथ-साथ डाकघर के कर्मचारी भी बेहद परेशान हैं , क्योंकि दूर-दराज से आने वाली डाक लाने का काम रोडवेज की बसों के जरिये होता है , लेकिन यहां आने वाली बसों के ड्राइवरों की मनमानी के चलते लोगों को समय पर डाक नहीं मिल पा रही है।

By admin