गन्नौर विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस हाईकमान को माथा पच्ची करनी पड़ सकती है। क्यों कि सीट तो एक है लेकिन उम्मीद्वार दो। गन्नौर से अभी हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा विधायक है। वहीं सोनीपत से वर्तमान में सांसद जितेंद्र मलिक भी इसी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान के लिए ये सीट तगड़ा सिरदर्द बन सकती है। कुलदीप शर्मा गन्नौर सीट से खुद चुनाव लड़ने का दावा दो बार कर चुके हैं। लेकिन जितेंद्र मलिक भी इसी सीट पर कांग्रेस की टिकट से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि कुलदीप शर्मा ने जितेंद्र मलिक को सोनीपत लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की नसीहत दी है। उनका कहना है कि इस सीट से जितेंद्र मलिक से ताकतवर कोई दूसरा उम्मीद्वार नहीं है। एक विधानसभा स्पीकर,,तो दूसरा सोनीपत से सांसद लेकिन सीट एक,,,, ऐसे में अगर दोनों अपनी जिद्द पर अड़े रहे तो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिलचस्प ये भी रहेगा कि अगर जितेंद्र मलिक गन्नौर से ही चुनाव लड़ेंगे तो क्या कांग्रेस वर्तमान विधायक कुलदीप शर्मा से ज्यादा उनको तव्वजो देगी। वैसे भी चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस को इस सीट के लिए गहरा मंथन करना पड़ सकता है।

By admin