राहुल गांधी से गेस्ट टीचर्स को आश्वासन मिल ही गया। दिल्ली में गेस्ट टीचर्स के 6 सदस्यीय दल ने आज शाम छह बजे राहुल गांधी से मुलाकात की। गेस्ट टीचर्स के संयोजक राजिंदर शास्त्री की अध्यक्षता में ये मुलाकात की गई । मुलाकात दिल्ली के 12 तुगलक रोड पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के official residence में हुई । गेस्ट टीचर्स के साथ केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा और सांसद अवतार सिंह भडाना भी मौजूद रहे ।आपको बता दें कि कई दिनों से गेस्ट टीचर्स नियमित किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। गेस्ट टीचर्स ने केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के कार्यालय का घेराव भी किया था। जिस पर सैलजा ने इन्हें राहुल गांधी से मुलाकात करने का आश्वासन दिया था। अब राहुल गांधी ने अतिथि अध्यापकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। राहुल गांधी ने राज्य सरकार से बजट का ब्यौरा मांगा है।

By admin