एवन तहलका की खबर के असर के बाद एमसीजी ने बसों में से सीटें निकलवाकर बेड बनवा दिए हैं ,जिससे अब बेघर लोग आराम से सोकर रात गुजार सकेंगे दरअसल गुड़गाव नगर निगम के अधिकारियो ने प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन के अधिकारियो के साथ मिलकर, बसो में रैन बसेरे बना दिए थे , लेकिन उनमे सीट लगी होने के कारण बेघर लोगो ने इनमे रात गुजारने से मना कर दिया था ,क्योंकि पूरी रात बैठकर रात गुजारना बहुत मुश्किल था |ए वन तहलका ने जब इस बात को प्रमुखता से अपने दर्शको को दिखाया तो एमसीजी के अधिकारियो की नींद टूटी और उन्होंने सभी 5 बसो में सीटे निकलवाकर प्लाईवुड का बेड बनवा दिया है।