हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने एक बार फिर दोहराया है कि वे गन्नौर विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले सोनीपत से सांसद जितेंद्र मलिक भी इसी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। कुलदीप शर्मा ने कहा कि जितेंद्र मलिक ने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में बहुत काम करवाए हैं और इस सीट पर उनसे ताकतवर कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता।