आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कुरूक्षेत्र की जाट धर्माशाला में प्रैस कॉंफ्रेंस की, लेकिन कांफ्रेस में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शख्स ने खुद को धर्मशाला का प्रधान बताते हुए योगेंद्र यादव को बाहर निकाल दिया। जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया। उधर पत्रकारों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे से जाट धर्मशाला में होने वाले सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का ऐलान किया। वहीं जब इस मामले को लेकर जाट धर्मशाला के प्रधान से बात करनी चाही तो उन्होने कोई भी बयान देने से मना कर दिया।