मुक्केबाज कविता चहल को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रॉंज मेडल लाने के बाद हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर बनाने का एलान किया गया है। चरखी दादरी से विधायक और सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने बुधवार को कहा कि हरियाणा सरकार कविता चहल को साल 2013 – 14 का भीम अवार्ड भी देगी। इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा ।