छह से बारह जनवरी तक वाराणसी में आयोजित हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में पलवल जिले की रेखा तेवतिया ने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पलवल जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। रेखा के वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया, रेखा को खुली जीप में गाने बाजे के साथ लाया गया। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की ओर से रेखा ने चौसठ किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए फाइनल मुकाबले में गढवाल यूनिवर्सिटी की छात्रा को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में भारत की करीब 225 मुक्केबाज महिला खिलाड़ियों ने शिरकत की थी ।

By admin