महाहड़ताल से पहले हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी और हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी में मतभेद दिखाई दे रहा है। दोनों में प्रदेश में चक्का जाम की तारीख को लेकर सहमती नहीं हो पा रही। हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी का दावा है कि 21, 22 और 23 जनवरी तक चक्का जाम रहेगा जबकि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी का कहना है कि हड़ताल 20 और 21 की है। लेकिन वे हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी को 22 और 23 को भी सहयोग करेंगे।