कंबोपुरा पूर्व सरपंच मौत मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। मामले में जमानत याचिका पर दोनो पक्षो के बीच बहस पूरी हुई और कोर्ट ने ओपी जैन की जमानत याचिका पर शनिवार तक अपना फैसला सुरक्षित रखा। कंबोपुरा के पूर्व सरपंच की मौत मामले में ओपी जैन और पूर्वमुख्यसंसदीय सचिव जिलेराम पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं।