प्रदेश बीजेपी ने राज्य सरकार पर फर्जी वोटों की संख्या को बढ़ाने का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने शुक्रवार को पंचकूला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उनके निशाने पर राज्य सरकार और स्पीकर कुलदीप शर्मा रहे। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए वीर कुमार यादव ने कहा कि चुनावी वक्त में राज्य सरकार ने बिजली के जो रेट घटाए हैं उससे आगे आने वाली सरकारों को बढ़ा बोझ झेलना पड़ेगा। पत्रकारों से बातचीत में वीर कुमार यादव ने प्रदेश सरकार पर फर्जी वोटों की संख्या को बढ़ाने का भी आरोप लगाया। पत्रकारों से बातचीत में वीरकुमार यादव ने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बीजेपी पर बयानबाजी कर स्पीकर ने पद की गरिमा को गिराया है, वीर कुमार ने कुलदीप शर्मा को नसीहत दी कि बीजेपी पर बोलने से पहले वो अपनी पार्टी को संभाले।

By admin