महम चौबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा पंचायती न्याय रथ यात्रा के दूसरे दिन सीसर खास, भैणीभैरों, भैणी मातो, भैणी महाराजपुर और बहलवा पहुंचे। यहां उनके निशाने पर रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे। इस दौरान खरकड़ा ने ग्रामीणों को महम चौबीसी के चबूतरे पर 26 जनवरी को होने वाली महापंचायत में शामिल होने का न्यौता भी दिया, खरकड़ा ने कहा कि महापंचायत में कई राजनीतिक दलों के नेता भी शिरकत करेंगे, उन्होंने कहा कि जनता इस महापंचायत में पहुंच कर उन्हें सुझाव दे कि वो लोकसभा का चुनाव लड़ें या नहीं, जनता का फैसला उन्हें स्वीकार होगा, और अगर जरुरत पड़ी तो वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव लड़ सकते हैं।