प्रदेश सरकार ने आईएएस अफसर अशोक खेमका के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत के बाद खेमका के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने खेमका पर गोदामों के लिए गालवॉल्युम सीट खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरटीआई कार्यकर्ता का आरोप है कि अशोक खेमका ने हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के एमडी रहते हुए निजी कंपनियों को मनमाने ढंग से काम सौंपा था।