गुडगांव पुलिस ने एक ऐसे शातिर छात्र को गिरफ्तार किया है जिस पर दर्जनों फ्रॉड करने के मामले दर्ज हैं। गुड़गांव के सेक्टर 40 थाने की पुलिस ने धर्मेंद्र नाम के एक छात्र को पकडा है जिस पर आरोप है कि ये लोगों को बैंक अधिकारी बनकर फोन करता था और उनके बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी लेकर उनके पैसो से शॉपिंग कर लेता था। इस शातिर छात्र का शातिर दिमाग यहीं नहीं रुकता था इसके बाद ये दूसरी वेबसाईट के जरिए खरीदे गए सामान को बेच देता था। इस तरीके इसने दर्जनों लोगो को लाखों रुपए का चूना लगाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी धर्मेन्द्र दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम कर रहा है और दिल्ली में ही रहता है। गुड़गांव पुलिस ने इस शातिर छात्र को दिल्ली से गिरफ्तार किया है ।