चंडीगढ़ के बहुचर्चित जज नोट काण्ड में आरोपी पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की पूर्व न्यायधीश निर्मल यादव समेत सभी 5 आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। शनिवार को चंडीगढ़ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में एक एतिहासिक फैसला सुनाते हुए सी बी आई की ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दायर की गयी चार्जशीट को स्वीकार करते हुए उसी चार्जशीट के मुताबिक भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आरोप तय कर दिए हैं । अब इस मामले में 15 फरवरी को अगली सुनवाई होगी ।