ठंड से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है हर कोई ठंड से बचने की कोशिश कर रहा है तो वहीं इस ठंड से भिवानी में सब्जियों की फसल तबाह होने की कागार पर पहुंच गई है पाले की मार से 75 प्रतिशत सब्जियां जल गई हैं जिससे किसान काफी परेशान हैं। भिवानी क्षेत्र में उगाए जाने वाले टमाटर, बैंगन, मिर्च और आलू की फसल पर पाले की मार साफ देखने को मिल रही है…सभी फसल ठंड की वजह से जल गई हैं। किसानों की माने तो उन्हें भरोसा था कि इस बार सब्जी की अच्छी फसल होगी। जिससे उनके पूरे साल का खर्चा आसानी से निकल जाएगा। जब इस बारे में कृषि विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था। ठंड की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है। अगर किसान इस मौसम में हल्का पानी फसलों में दे तो नुकसान होने की कम संभावना है। इसके साथ ही, उन्होंने किसानों को बताया कि वे अपनी फसलों को थोड़ा धुंआ भी दिखाए जिससे फसल को बचाया जा सकता है। भिवानी के किसानों के मुताबिक उनकी 75 प्रतिशत फसल, पाले की मार से नष्ट हो चुकी है अगर आगे भी इसी तरह ठंड पड़ती रही तो उनकी फसल पूरी तरह खराब हो जाएगी।