सिरसा में बिजली की दरों को और कम करने के लिए आज सिरसा बंद का एलान किया गया है। बंद का आहवान बिजली आंदोलन संघर्ष समिति की ओर से किया गया है। इस बंद में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद और अखिल भारतीय नौजवान सभा भी शामिल हैं। वहीं शहर में इस बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। बिजली आंदोलन संघर्ष समिति की मांग है कि बिजली की दरें शहरी क्षेत्र में तीन रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 2 रुपए 50 पैसे होनी चाहिए और पिछले छह महीनों से जिला के कई गावों में बिल नहीं भरे गए हैं उन्हें भी माफ किया जाना चाहिए।

By admin