कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की परंपरा नहीं है। अधिवेशन में सोनिया गांधी ने कहा कि तरक्की सिर्फ शिक्षा से ही हासिल की जा सकती है, इसलिए हमने शिक्षा के अधिकार का कानून बनाया है। दलित, अल्पसंख्यक और गरीब बच्चों के लिए वजीफे की व्यवस्था की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एआईसीसी की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या 9 से 12 करने की मांग रखी राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्रीजी 9 सिलेंडर से हमारा काम नहीं चलता, इसे बढ़ाकर 12 कर दीजिए।

By admin