हरियाणा के 21 में से अब 13 जिले एन सी आर में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने ये जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि प्लानिंग बोर्ड इन जिलों के विकास के लिए वित्तिय सहायता देगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रोजगार की तलाश में लोग दिल्ली आते हैं औऱ इसी के चलते पिछले कुछ सालों में दिल्ली की जनसंख्या काफी बढ़ी है। अब दो औऱ जिलों के एनसीआर में शामिल होने के बाद दिल्ली पर जनसंख्या का दबाव कम होगा। इस फैसले के बाद वहां मौजूद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशवासियों को बधाई दी।