बवानीखेड़ा के खरक कंला गांव में बीपीएल प्लॉट धारकों में प्रदेश सरकार के प्रति काफी रोष है…गुस्साए लोगों ने हांडा धर्मंशाला में एकत्रित होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की…खरक कंला गांव में 237 बीपीएल लाभार्थी हैं…जिनका कहना है कि उन्हें सौ-सौ गज के प्लाटों की रजिस्ट्री दो साल पहले मिल गई थी…लेकिन प्लॉट अभी तक नहीं मिले हैं…प्लॉट नहीं मिलने से लोग खासे परेशान हैं उऩका कहना है अगर उन्हें जल्द प्लॉट नहीं मिले तो वे आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पुरजोर विरोध करेंगे।