इंडियन बहुजन संदेश पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांता आलड़िया ने रोहतक में दलित बचाओ रैली की। रैली में हरियाणा में 85 वां सविधान संसोधन लागू करवाने ,एससी बीसी का बैकलॉग भरने और दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने की मांगों को उठाया गया। रैली की आयोजक कांता आलड़िया ने मंच से प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। दलितों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर उन्होने सीएम हुड्डा को भी आड़े हाथों लिया।

By admin