तृणमूल कांग्रेस के नेता केडी सिंह को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. टीएमसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने केडीसिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. दरअसल केडीसिंह इस वक्त झारखंड से राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन ममता बनर्जी ने केडी सिंह में यकीन दिखाते हुए केडी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. काबिलेगौर है कि केडी सिंह तृणमूल कांग्रेस उत्तर भारत के प्रभारी भी हैं. केडी सिंह के अलावा टीएमसी ने मिथुन चक्रवती, जोगेन चौधरी, और अहमद हसन इमरान को भी राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।

By admin