रोहतक में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के बाद पूरा दिन लाइट के कट लगते रहे, जिससे परेशान होकर शहर के लोगों ने देर रात इकट्ठा होकर सीएम आवास को घेर कर इसका विरोध किया। भिड़ को तितर बितर करने आई पुलिस से लोगों की हाथापाई भी हुई।
कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश में कई हिस्सों में आज भी ब्लैककआउट है। जाखल मंडी, यमुनानगर में रुक रुक बिजली के कट लग रहे हैं। जिन शहरों में लाइट नहीं है वहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।