सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मौत की सजा पाए 15 दोषियों की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि दया याचिका पर फैसले में देरी मृत्युदंड को उम्रकैद में तब्दील करने का पूरा आधार है. कोर्ट के इस फैसले से प्रदेश के बहुचर्चित रेलू राम पुनिया हत्याकांड में फांसी की सजा पाए संजीव और सोनिया को भी राहत मिली है. दोनों की सजा अब उम्रकैद में बदल गई है.