चंडीगढ़ के राज्यपाल भवन में आज राज्य का सर्वोच्च खेल सम्मान भीम अवॉर्ड खिलाड़ियों को दिया गया। महामहिम जगन्नाथ पहाड़िया ने 17 खिलाडिय़ों को भीम अवॉर्ड सम्मानित किय़ा। विजेता खिलाड़ियों को दो लाख नकद, भीम प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र, ब्लेजर तथा टाई/स्कार्फ देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक 137 खिलाडिय़ों को भीम अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।