पंचकूला में प्रशासन ने सड़क किनारों रात काटने वाले लोगों के लिए सर्दी से बचाव के लिये रैन बसेरे का इंतजाम करीब एक महीना पहले किया था। बुधवार शाम को एवन तहलका की टीम ने पंचकूला के बस स्टैण्ड के पास बनाये गये रैन बसेरो का जायजा लिया। प्रशासन ने रैन बसेरे के नाम पर केवल तीन तम्बू लगा रखे है।सिवाये तम्बूओ के वहां और किसी प्रकार की बिजली या पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी वहज से हजारों लोग आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठण्ड में रात बिताने को मजबूर है।

By admin