पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश ने एक बार फिर से ठिठुरन को बढ़ा दिया है. बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में सर्द हवा के साथ रह-रह कर बारिश हुई. इस बारिश से गेहूं के किसान खुश हैं, लेकिन सब्जी पैदा करने वाले किसानों में मायूसी है। हालांकि सीएम हुड्डा ने खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाने के आदेश किए हैं।