शुक्रवार को कलानौर के काहनौर गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश हुई थी। अब लूट की सीसीटी फुटेज सामने आई है, की किस तरह लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तीन बदमाश बैंक में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। लेकिन सुरक्षागार्डों की बहादुरी से वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके। बैंक में तैनात गार्डों ने एक बदमाश को धर-दबोचा। हालांकि पूरी वारदात में बैंक के दोनों सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।जिनका पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin