महम चौबीसी अठगामा पंचायत के सयोंजक शमशेर खरकड़ा इनेलो में शामिल हो गए। आज महम में आयोजित महापंचायत में खरकड़ा इनेलो में शामिल हो गए। खरकड़ा ने इनेलो नेता अभय चौटाला की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया। हालांकि खरकड़ा ने इससे पहले किसी तरह के कोई संकेत नहीं दिए थे कि वो किसी राजनीतिक दल का दामन थामेंगे। शमशेर खरकड़ा पिछले कुछ दिनों से महम के गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। और इलाके के लोगों को आज हुई महापंचायत में आने का न्यौता भी दिया था। जिसके बाद उन्होने अभय चौटाला की मौजूदगी में इनेलो का दामन थाम लिया।

By admin