प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और हजकां नेता चंद्रमोहन बिश्नोई इतवार को सोनीपत पहुंचे। यहां उन्होने कहा कि हजका 15 फरवरी तक लोकसभा उम्मीद्वारों की घोषणा कर सकती है। इस दौरान उन्होने पत्रकारों को संबोधित किया। चंद्रमोहन बिश्नोई ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी पर बोलते हुए बिश्नोई ने कहा कि झाड़ू केवल तीन चार महीने तक ही चलती है। साथ ही उन्होने हजकां बीजेपी और इनेलो के महागठबंधन पर बोलते हुए कहा कि इनेलो ने पिछले 14 सालों में कोई लोकसभा सीट नहीं जीती है तो उनसे गठबंधन कैसा।