हरियाणा में नमो टी स्टॉल की शुरूआत दक्षिण हरियाणा से की गई है। आज महेंद्रगढ़ के सैनी मौहल्ले में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने मोदी टी स्टॉल का उदघाटन किया। इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में ऐसे हजारों टी स्टॉल खोले जाएंगे। वहीं पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया साढौरा पहुंचें। कटारिया यहां पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कटारिया ने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर भेदभाव हुआ है। इसे लेकर उन्होने केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। रत्नलाल कटारिया ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है। कटारिया ने राहुल गांधी को एक फ्यूज बल्ब बताया।

By admin