नारनौंद में धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे… दरअसल, यहां महावीर नाम के एक शख्स के पास एक फोन आया… वैरिफिकेशन के नाम पर फोन करने वाले शख्स ने महाबीर से उसके एटीएम कार्ट का पिन नंबर पूछा… और थोड़ी देर बाद जब इसके फोन पर ऑनलाइन हजारों रुपए के ट्रांजेक्शन का SMS आया… तब महाबीर को पता चला कि इसके साथ कितना बड़ा धोखा हुआ है… फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हालांकि पहले से ही परेशान ये पीड़ित परिवार इस मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई से भी बेहद परेशान दिखाई दिया …लेकिन, पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि उन्होंने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है… और वे इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। इसीलिए ऐसे मामलों में जरुरत है कि लोग खुद ही सचेत हों… ताकि ये शातिर धोखेबाज और किसी की गाढ़ी कमाई में सेंध ना लगा सकें।

By admin