सिरसा से सांसद डॉ. अशोक तंवर ने शहर में मिनी बाइपास का उद्घाटन किया। इस मिनी बाइपास के निर्माण में करीब 30 लाख रुपए की लागत आई है। जिसको केंद्रीय कपास अनुसंधान केंद्र से लेकर चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के मेन गेट तक जोड़ा गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मिनी बाइपास से लोगों काफी सहूलियत होगी। सांसद ने कहा कि सिरसा के लोगों के लिए ये नए साल का तोहफा है।