अंबाला से सांसद कुमारी सैलजा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यंमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शकील अहमद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, सैलजा के करीबी माने जाने वाले ईश्वर सिंह, राजपाल भूखड़ी और नरेश सेलवाल मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सैलजा के सैकड़ों समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कुमारी सैलजा ने कहा कि वो राज्यसभा में जाकर लोगों की सेवा करेंगी। इतना हीं नहीं सैलजा ने ये भी कहा कि राज्यसभा के लिए उन्होनें ईश्वेर सिंह का नाम लिया था लेकिन हाईकमान ने उन्हें चुना।

By admin