पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने नेशनल हाईवे पर बने हुए शराब के ठेकों को हटाने के लिए प्रदेश सरकार को आदेश दे दिए हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने शराब के ठेकों की नीलामी से जुड़ी नीति और राजस्व घाटे का हवाला देकर कोर्ट से 31 मार्च 2015 तक का वक्त मांगा। लेकिन हाईकोर्ट ने मांग को नकारते हुए सरकार को 18 मार्च को इस मामले की रिपोर्ट भी सौंपने को कहा है।