बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम हुडडा पत्रकारों से रूबरू हुए तो पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री से कुमारी सैलजा को राज्यसभा भेजने पर सवाल पूछ डाला। फिर क्या था सीएम ने जो जवाब दिया उसके बाद तो जैसे कांग्रेस की गुटबाजी और सामने आ रही है। राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ बारात के घोड़े खुद को रेस के घोड़े समझ लेते हैं। हुड़डा खेमा और सैलजा खेमे के नेता खुलकर बयान पर बोलते नजर आए। उकलाना से विधायक और सैलजा खेमे के नेता नरेश सेलवाल ने सीएम के बयान का विरोध किया। साथ ही विधायक राजपाल भूखड़ी ने भी सीएम के बयान को महिलाओँ का अपमान बताया। वहीं हुडडा खेमे के नेताओं ने सीएम के बयान का खूब बचाव किया। दरअसल सीएम ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बयान दिया था कि जो चुनाव लड़ते हैं वो रेस के घोड़े होते हैं और जो चुनाव से भागते हैं वो बारात के….हांलाकि मुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन पत्रकारों के जिस सवाल के जबाव में ये बयान था वो कुमारी सैलजा से ताल्लुख रखता है.। इसी बयान पर बीरेंद्र सिंह ने खुलकर पलटवार किया।