बुधवार को मुख्यमंत्री हुड्डा के कुमारी सैलजा को लेकर दिए गए एक बयान से अब हरियाणा कांग्रेस में ही बवाल मच रहा है….सैलजा गुट ने सीएम हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सैलजा खेमे के कहे जाने वाले विधायक राजपाल भूखड़ी और नरेश सेलवाल सीएम से बयान वापस ले मांफी मांगने की मांग कर रहे हैं….उधर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मुलाना सीएम की ही भाषा बोल रहे हैं।
बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे सीएम हुड्डा ने बयान दिया था कि जो चुनाव लड़ते हैं वो रेस के घोड़े होते हैं और जो चुनाव से भागते हैं वो बारात के….हांलाकि मुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन पत्रकारों के जिस सवाल के जबाव में ये बयान था वो कुमारी सैलजा से ताल्लुक रखता था।

By admin