हजकां दलबदल मामले को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में हजकां की ओर से बहस पूरी हो गई. हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई के वकील सत्यपाल जैन ने बहस के दौरान अपनी दलीलें पेश की. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को हजकां की सुनवाई को पूरा करार दिया और दूसरे पक्ष को अपनी बहस शुरु करने चार फरवरी का समय तय किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी।