जेबीटी भर्ती मामले में आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाइकोर्ट की डबल बेंच ने इस केस में सरकार की राय मांगी है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि प्रदेश के जेबीटी टीचर्स पिछले 13 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इनके भविष्य को लेकर सरकार का क्या रूख है। हाईकोर्ट ने सरकार से ये भी पूछा है कि सरकार इन्हें कहां रोजगार देना चाहती है। हाईकोर्ट ने सरकार को चार फरवरी को जवाब दाखिल करने को कहा है। आपको बता दें कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने चौटाला सरकार में भर्ती हुए 3206 जेबीटी टीचर्स की भर्ती को रद्द कर दिया था। और इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बेंच में याचिका दायर की गई है।

By admin