हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस से कुमारी सैलजा और इनेलो से रामकुमार कश्यप को निर्विरोध राज्यसभा का सदस्य चुन लिया गया है। दरअसल दोनो ही सीटों पर एक सीट कांग्रेस और एक इनेलो के खाते में जाना पहले से ही तय था। सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस में एक सीट के लिए कौन से उम्मीदवार को उतारा जाएगा। इन्ही अटकलों के बीच सैलजा औऱ हुड्डा खेमें की गुटबाजी भी खुलकर सामने इसी बीच कांग्रेस हाइकमान ने कुमारी सैलजा को राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया।